Explore

Search

October 17, 2025 12:08 am

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र स्थित वसंत विहार चौक पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक के पीछे बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण छहुरा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है।

मौके पर जुटी भीड़

छहुरा यादव सीपत क्षेत्र के ग्राम कुकदा के रहने वाले किसान थे और किसी काम से बिलासपुर आ रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ईदगाह चौक पर स्कूटर सवार को कार ने मारी टक्कर

सोमवार रात ईदगाह चौक पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। तालापारा निवासी मोनू खान किसी काम से सिम्स जा रहे थे, जब कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने मौके पर कार चालक राहुल कछवाहा को पकड़ लिया और सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS