Explore

Search

September 16, 2025 9:33 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

रेलवे परीक्षेत्र की सड़कों को बंद करने के खिलाफ मंच का फूटा गुस्सा, रेलवे अफसरों को दी चेतावनी


बिलासपुर। एसईसीआर के अफसरों ने रेलवे परीक्षेत्र की सड़कों को मनमाने ढंग से बंद करने को लेकर सर्वदलीय मंच व जन संगठनों के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। पदाधिकारियों ने रेलवे अफसरों की मनमानी को लेकर जमकर नाराजगी जताई और सड़कों को खोलने की मांग की है।


शुक्रवार को रेलवे परिक्षेत्र में रेल लॉबी के सामने सर्वदलीय मंच व जन संगठनों के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने रेल प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से रेल परिक्षेत्र की सड़कों को बंद किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने अविलंब सड़कों को खोलने की मांग की है। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक अमर अग्रवाल ने सड़कों को खोले जाने की अनुशंसा की है। कलेक्टर बिलासपुर ने भी रेल्वे प्रशासन को बंद सड़कों को खोलने पत्र लिखा है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन की हठधर्मितापूर्ण रवैया अनवरत जारी है।
सड़कें खोलें नहीं तो झेलें आंदोलन


नुक्कड़ सभा के जरिए वक्ताओं ने रेलवे अफसरों से कहा कि रेलवे परीक्षेत्र की जिन सड़कों को बिना किसी ठोस कारण के बंद किया गया है उसे अविलंब खोलने की मांग की है। सड़कों को नहीं खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नुक्कड़ सभा में मंच के संयोजक रवि बैनर्जी, साथी संतोष कुमार जैन, एस चट्टोपाध्याय, नंद कश्यप ,पवन शर्मा , अभय नारायण राय, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, लालन सिंह, गणेश निषाद, रवि श्रीवास, तेजू चौहान , पार्षद इब्राहिम एवं पार्षद परदेसी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS