Explore

Search

July 30, 2025 4:29 pm

*लंबित मांगों को लेकर आईबीए के विरोध में आइबोक का शंखनाद*

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव रूपम रॉय की अध्यक्षता में मुंबई में आयोजित विशेष कोर कमेटी की बैठक में बैंकर्स की लंबित मांगो पर भारतीय बैंक संघ व सरकार की चुप्पी के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से विरोध करने का सर्व सम्मत निर्णय लिया गया हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में आइबोक छत्तीसगढ़ के महासचिव वाय गोपाल विशेष रूप से शामिल होकर केंद्रीय कोर कमेटी के प्रत्येक निर्देश को छत्तीसगढ़ मे शत प्रतिशत सफल बनाने का प्रण लेते हुए उक्त बैठक का विवरण देते हुए बताया कि

1 राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्टॉफ की अत्यंत ही कमी
2 केंद्रीय सरकार के पास लंबित पांच दिवसीय बैंकिग सप्ताह
3 बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति बढ़ती दुर्व्यवहार की घटनाओं
4 एनपीएस के बदले डिफाइंड पेंशन स्कीम
5 डीएफएस द्वारा समयपूर्व सेवानिवृत्त करने हेतु कार्यक्षमता आकलन का विरोध
6 संविधान की धारा 19(1)स के विपरीत डीएफएस द्वारा अनुचित श्रम प्रथाओ का विरोध
7 बैंकों के बोर्ड में कर्मकार निदेशक व गैर कार्यरत निदेशक के रिक्त पदों पर अतिशीघ् भर्ती
जैसी उपरोक्त महत्वपूर्ण मांगों को लेकर पूरे देश मे आठ लाख बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आइबोक छत्तीसगढ़ के सहायक महासचिव गजानन राठौड़ ने बताया कि आइबोक केंद्रीय व राज्य ईकाई में लिए गए प्रत्येक विरोध प्रदर्शन का बिलासपुर संभाग में शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए अतिशीघ् बैठक कर विरोध कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS