और क्या कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने
*प्रदेश की ख़ुशहाली और शांति के लिए देवी महामाया से कामना,नवरात्रि की सभी को हार्दिक बधाई-
*न्याय यात्रा में मिला जनता का समर्थन,अगले फेज में फिर करेंगे न्याय यात्रा –
*बिलासपुर में आज महिला का बोलकर आत्महत्या करना सबसे बड़ा उदाहरण है कि क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल है और बिलासपुर में गुंडाराज है –
*नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सपत्नीक किया देवी दर्शन और प्रार्थना किया*
बिलासपुर । रविवार् को रतनपुर में देवी महामाया मंदिर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सपरिवार देवी दर्शन किया और प्रदेश की ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना किया,आज तृतीय और चतुर्थी के अवसर पर श्री बैज अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुँचे और वहाँ पर पूजा अर्चना किया।
इस अवसर पर पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है और सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो रही है,प्रदेश का कोई भी जिला चाहे राजधानी रायपुर हो या न्यायधानी बिलासपुर हो या कवर्धा हो सभी जिलों में अपराधों का आँकड़ा बहुत बड़ा है और साय सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था में नाकाम हो रही है,जनता त्राहिमाम कर रही है और दोनों डिप्टी सीएम के क्षेत्र चाहे बिलासपुर हो या कवर्धा हो दोनों ही क्षेत्रों में अपराधों के आँकड़े आसमान छू रहे है।
श्री बैज ने कहा कि चाकूबाजी बिलासपुर में इतनी बढ़ गई है कि जनता घर से निकलने में डर रही है रोज़ चाक़ू के अपराध हो रहे है,बहन और बेटियाँ सुरक्षित नहीं रह गई है और महिलाओं के अपराध काफी संख्या में बढ़े है,लूट की नियत से भी अपराध में बिलासपुर पीछे नहीं है और व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है,हत्या में भी बिलासपुर आगे है और बीजेपी की सरकार केवल दिखावे की व्यवस्था में है।बिलासपुर जैसे शांत जिले में अपराध बढ़ना अत्यंत चिंता का विषय है और इसके लिए बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से ज़िम्मेदार है।
न्याय यात्रा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि न्याय यात्रा के पहले फेज में जनता का बहुत समर्थन मिला और बलौदा बाज़ार की घटना और कवर्धा की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया और सरकार की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल दिया,जनता में सरकार को लेकर बहुत रोष है,न्याय यात्रा में जनता से संवाद भी करते रहे और ज़ो जनादेश जनता ने बीजेपी की सरकार को दिया था उसमे सरकार खरी नहीं उतरी है,न्याय यात्रा से कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह था और पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए और एकजुट हुए।बड़े नेता भी सभी शामिल हुए और उनका भी बहुत सहयोग मिला।कांग्रेस सरकार से नहीं जनता के पास न्याय के लिए उनके द्वार पहुँची थी और उनके सुख दुख साझा किया और आगे भी अगले फेज में न्याय यात्रा करेंगे।
नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत अपनी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत के साथ रतनपुर देवी दर्शन को पहुँचे और उन्होंने ने भी प्रदेश की ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना किया।
रतनपुर में स्वागत में अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,पूर्व विधायक शैलेश पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केसरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,प्रमोद नायक,अभय नारायण राय,राजेन्द्र शुक्ला,शैलेंद्र जयसवाल,दीपांशु श्रीवास्तव,नीरज जयसवाल,सुधांशु मिश्रा,अरविंद शुक्ला,आदित्य दीक्षित,सूर्या रमेश,इलियास ख़ान,शिवा पांडेय,संजू मक्कड़,शिवबालक कौशिक,सुभाष अग्रवाल,शिबली,राजा रवि रावत,गौरव एरी और रतनपुर और बिलासपुर के सभी कांग्रेस के पदाधिकारी गण और नेता उपस्थित थे।