Explore

Search

December 7, 2025 12:01 pm

स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया धूमधाम से आयोजन सरपंच गिरजाबाई ने फहराया तिरंगा.

बिलासपुर आजादी के 77वी वर्षगांठ पर शासकीय पूर्व माध्य शाला सिंघरी,विकास खंड बिल्हा बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ग्राम वासियो व विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया था. ध्वजा रोहण ग्राम सरपंच गिरजा बाई के द्वारा संपन्न किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र -छात्रायों ने ग्राम में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें शैक्षिक समन्वयक संतोष पात्रे, शिक्षक रविंद्र बागड़े, युगल देवांगन सहित सभी छात्र नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे.राष्ट्र गान के साथ सबने झंडे की सलामी ली. आये हुए अतिथियो का स्वागत पुष्प हार व तिलक लगाकर किया गया. अमर शहीदों को याद करते हुए संस्था के प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक ने आजादी के महत्त्व पर प्रकाश डाला.

वरिष्ठ शिक्षिका प्रेमलता त्रिवेदी नेअपनी बात रखते हुए देश प्रेम का भाव रखने व तिरंगे का सदैव सम्मान करने की बात कही. मुख्य अतिथि गिरजा बाई यादव ने सभी को शुभकामनायें देकर इस पर्व को मिलजुल कर मनाने की बात की. स्वागत गीत, भाषण, व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया . मंच संचालन अनीता देहरी के द्वारा किया गया व आभार शशिकला सागर के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्या साय, तुलसी थवाइत, ज्योति कोरी सहित रखमणि साहू आदि का विशेष योगदान रहा. इस अवसर परआशा साहू, पप्पू यादव,श्यामा उरांव, ममता कलिश व ग्राम के भूतपूर्व शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन इस भाव से किया गया कि ”शहीदों कि चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशा होगा”.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS