Explore

Search

December 22, 2024 3:45 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

विशाल इलेक्ट्रानिक में नाबालिग की हुई मौत की जांच 5 सदस्यीय कमेटी से कराने कांग्रेस प्रवक्ता ने कलेक्टर से की मांग

बिलासपुर । जूना बिलासपुर के इलेक्ट्रिकल दुकान के लिफ्ट में फस कर नाबालिग की हुई मौत के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कलेक्टर से पूरे घटना की जांच केलिए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित करने की मांग की है ।

श्री राय ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त संस्थान में असुरक्षित 40 फिट खुली लिफ्ट का उपयोग किया जा रहा था। कार्य के दौरान एक नाबालिक बालक सुमित केंवट उर्फ कालू का असुरक्षित खुली लिफ्ट में फसंकर दुःखद निधन हो गया। घटना के गंभीरता को देखते हुए इस पत्र के माध्यम से आपसे मांग करता हूं कि घटना की जांच हेतु एक पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया जाये। उक्त जांच कमेंटी प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, श्रम विभाग अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी रहें जो निम्न बिंदुओं की जांच करें-

1. विशाल इलेक्ट्रानिक्स को व्यापार करने की अनुमति अथवा लाइसेंस कब और किस विभाग से प्रदान की गई है? और शर्ते क्या-क्या थी?

2. विशाल इलेक्ट्रानिक्स के भवन का नक्शा नगर निगम बिलासपुर के द्वारा कब और कितने मंजिल का पास किया गया था? क्या निर्मित दुकान एवं गोदाम नगर निगम द्वारा अनुमोदित नक्शा के अनुरूप है कि नहीं?

3. विशाल इलेक्ट्रानिक्स के भवन में लिफ्ट लगाने की पूर्व अनुमति ली गई थी कि नहीं? किस विभाग द्वारा खुली लिफ्ट लगाने की अनुमति कब प्रदान की गई।

4. विशाल इलेक्ट्रानिक्स द्वारा क्या श्रम विभाग बिलासपुर से लेबर रखने का लाईसेंस प्राप्त था कि नहीं? अथवा विशाल इलेक्ट्रानिक्स में कार्य करनें वाले कर्मचारियों की सूचना श्रम विभाग को प्रदान की गई थी कि नहीं?

5. श्रम पदाधिकारीयों द्वारा विशाल इलेक्ट्रानिक्स के स्थापना दिवस से लेकर दुघर्टना दिवस के बीच में कब-कब निरीक्षण किया गया? और क्या पाया गया था? 6 नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निर्माण से लेकर घटना दिनांक के अवधी तक कब-कब निरीक्षण किया गया।

उक्त जांच कमेटी द्वारा उक्त घटना के अतिरिक्त बिलासपुर नगर-निगम के अंतर्गत किन-किन भवनों या बड़ी दुकानों में लिपट की अनुमति ली गई है और वर्तमान में बिना अनुमति के कितनी जगह लिपट संचालित की जा रही है एवं श्रम विभाग द्वारा नाबालिक श्रमिकों को लेकर कितनी बार निरीक्षण किया गया है की जांच भी प्रमुखता से किया जाये।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad