बिलासपुर। नूतन चौक स्थित स्व. पंडित शिव दुलारे मिश्रा स्मृति सेंट्रल लायब्रेरी में लिए जाने वाले शुल्क 5 सौ रुपए को बढ़ाकर 11 सौ रुपए कर दिया गया है वही अध्ययन का समय भी आधा घंटे कम कर दिया गया है ।
लायब्रेरी में अध्ययन के लिए जाने वाले छात्र छात्राओं ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सेंट्रल लायब्रेरी में लिए जाने वाले शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस लिए जाने का अनुरोध किया है और कहा है कि वे बढ़ा हुआ शुल्क देने की स्थिति में नहीं है ।
लायब्रेरी में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक अध्ययन करने का निर्धारित समय था उसे भी कम करके रात 9.30 बजे कर दिया गया है । छात्र छात्राओं ने कहा कि वे कालेज और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बेरोजगार युवा है इसीलिए लायब्रेरी में अध्ययन करते है लेकिन शुल्क बढ़ा देने उन सबके लिए बढ़ा हुआ शुल्क देने परेशानी का कारण बन गया है इसलिए छात्र छात्राओं की विवशता के मद्देनजर शुल्क राशि में कमी की जाए।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×







