Explore

Search

October 16, 2025 5:34 pm

बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार! पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, बिलासपुर ,कवर्धा स्थित आवासों में सुबह सुबह टीम की दबिश

विलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को तड़के बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के नूतन कालोनी स्थित आवास और कवर्धा के  श्याम नगर स्थित पैतृक निवास में छापा मारा और अनुपातहीन संपत्ति की शिकायतों की जांच तथा छानबीन के बाद ए सीबी की टीम श्री साहू को अपने साथ ले गई । पूछताछ के बाद श्री साहू को छोड़ देने की खबर है । बरसते पानी में ए सी बी की कारवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही थी ।

आखिर कौन हैं टीआर साहू ?:

टीआर साहू बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। ACB की टीम को शिकायत मिली थी कि अधिकारी के पास आय से अधिक की संपत्ति है। अधिकारियों ने मामले के जांच के बाद शनिवार को बिना पुलिस मदद के बिलासपुर स्थित नूतन नगर कॉलोनी और कवर्धा के श्याम नगर कालोनी स्थित निज निवास समेत कई जगहों पर एक साथ छापामारी की है। जिस वक्त एसीबी की टीम कार्रवाई करने पहुंची तब अधिकारी अपने निवास में सो रहे थे. अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और फिर अपनी कार्रवाई शुरु की।

कवर्धा के निवासी हैं टीआर साहू :

टीआर साहू कवर्धा के रहने वाले हैं.उनका परिवार कवर्धा के श्याम नगर कॉलोनी स्थित मकान में रहता था। जब एसीबी की टीम कारवाई करने पहुंची तब उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला। हैरानी की बात ये है कि कारवाई करने पहुंची टीम ने किसी जगह भी पुलिस की मदद नहीं ली बल्कि एक ही वाहन से छापामारी वाली जगह पर पहुंचकर अपना काम शुरु कर दिया।

रेड के मामले में जब एसीबी अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करना चाहा तो अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी फिलहाल कहने से मना कर दिया है। पिछले छह घंटे से एसीबी की टीम टीआर साहू के घर पर डटी हुई थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS