Explore

Search

December 26, 2024 10:15 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज का सिल्क साड़ियों का एग्जीबिशन ,महिलाओं को कर रहा आकर्षित

बिलासपुर.त्योहार ,उत्सव एवं शादियों के अवसर पर सिल्क साड़ियां महिलाओं की विशेष पसंद मानी जाती हैं। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की भव्य एक्जीबिशन होटल आनंद इंपीरियल में दिनांक 11, 12 व13 जुलाई को लगाई गई है ,जो महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की शुरुआत वर्ष 1971 में हुई थी जिसमें उच्च गुणवत्ता व वैराइटीज की सिल्क साड़ियां उपलब्ध थी। इनकी साड़ियां पूर्वी भारत में एक नंबर ब्रांड के रूप में लोकप्रिय हैं ।इस एक्जीबिशन में सिल्क साड़ियों की विस्तृत रेंज में, कांजीवरम, बनारसी, बालूचेरी, कोरा सिल्क, प्योर सिल्क ,कतान सिल्क,
आसम सिल्क,टशर सिल्क, जॉर्जेट ,शिफॉन ,डुपियन सिल्क,
पशमीना सिल्क ,काथा सिल्क, मटका सिल्क और भी अनेकों वैराइटीज की सैकड़ों साड़ियां डिस्प्ले में रखी गई हैं। इस एग्जीबिशन के अवसर पर जैन इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर अनीता अग्रवाल ,समाजसेवी श्रीमती रितु शैलेश पांडे और पलक लाट विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने साड़ियों की वैराइटीज को काफी पसंद किया इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राजर्षि डे ने बतलाया कि हमारी एजेंसी के संस्थापक श्रीमती प्रतिभा दुधोरिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती दर्शन दूधोरिया हैं ।इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की अभी 25 फ्रेंचाइजी कार्यरत हैं ।इस वर्ष कंपनी का लक्ष्य 100 फ्रेंचाइजी बनाने का है। एग्जीबिशन में आने वाली महिलाओं को सिल्क साड़ियां काफी पसंद आ रही हैं।
CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad