बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ ज़िला बिलासपुर अपनी विभिन्न माँगो के साथ सोमवार को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
बिलासपुर:- राजस्व पटवारी संघ ज़िला बिलासपुर के द्वारा ज़िला के पूरे ११ तहसील में पटवारियों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपेंगे। भागवत कश्यप प्रांताध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ एक दिन के बिलासपुर प्रवास पर ज़िलाध्यक्ष देव कश्यप द्वारा अपनी ज़िले में पटवारी के विभिन्न समस्याओं के संबंध विस्तार से चर्चा किया गया जिसने प्रमुखतम तहसील बिलासपुर ज़िलाध्यक्ष देव कश्यप का कानूनगो शाखा में संलग्न होना विजय भारत साहू पटवारी के निलंबन से बहाली मस्तूरी तहसील में सुरेंद्र भरतदद्वाज़ के निलंबन से बहाली तखतपुर तहसील में जितेंद्र पोरते का निलंबन से बहाली सहित साम्यानुकूल सीआर वेतन विसंगति पासबुक संधारन भुइया संबंधी नक़्शा बटाकन सहित अन्य समस्या विद्यमान है जिसके संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया ।जिसमें प्रांताध्यक्ष w द्वारा आने वाले सप्ताह में कलेक्टर बिलासपुर से मिलकर समस्याओं के संबंध में चर्चा करने की बात कही उसके बाद सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो ज़िला बिलासपुर के समस्त तहसील सोमवार को ज्ञापन सौपकर काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे तदुपरांत एक सप्ताह बाद पुन बैठक आयोजित कर ठोस निर्णय लेकर अनिश्चित क़ालीन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
यह जानकारी देव कश्यप ज़िलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर द्वारा दी गई.
चिकित्सा सेवा ही मानव सेवा, डॉक्टर के बिना जीवन अधूरा- जावेद डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का उनके चिकित्सा ...
मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज ...
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...