Explore

Search

July 1, 2025 1:39 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बिलासपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की जीत तय,19 वे राउंड की गिनती तक o1 लाख,55 हजार वोट से आगे,डिप्टी सी एम अरुण साव के निर्वाचन क्षेत्र लोरमी से भाजपा को मात्र 476 वोट की बढ़त


बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है ।आज हुई वोटो की गिनती में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने 19 वे राउंड तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटो की बढ़त बना ली थी । भिलाई के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बेहतर प्रबंधन के साथ चुनाव लडा था लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस तरह प्रदेश के अन्य लोकसभा सीटों में भाजपा को जिताया है उससे बिलासपुर भी अछूता नहीं रहा है ।बिलासपुर लोकसभा सीट अंतर्गत आठों विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर,बिल्हा, मस्तूरी,कोटा,तखतपुर, बेलतरा,मुंगेली और लोरमी में  से से मस्तूरी को छोड़ शेष 7 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है । कांग्रेस के  विधायक अटल श्रीवास्तव   अपने विधानसभा क्षेत्र कोटा  से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को बढ़त नही दिला पाए है ।  यहां से भाजपा को  करीब 15 हजार वोटो की बढ़त मिली है जबकि 2o हजार से भी अधिक वोटो से चुनाव जीतने वाले मस्तूरी के कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र डेढ़ हजार मतों से बढ़त दिला सके है । इस तरह बिलासपुर सीट में भाजपा की बादशाहत बरकरार रही है । भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू मतगणना की शुरुवाती राऊंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त बनाना शुरू किया और प्रत्येक राऊंड में श्री साहू अपनी बढ़त बनाते गए । मुंगेली  विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी को  17 हजार मतों की अच्छी बढ़त मिली है ।सर्वाधिक बढ़त बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से करीब 51 हजार की बढ़त भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को मिली है जबकि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधानसभा चुनाव में 29 हजार वोटो से जीत दर्ज किया था उसके बाद श्री अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 88 हजार वोटो की बढ़त दिलाने का दावा किया था । मस्तूरी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को डेढ़ हजार की बढ़त मिल पाई ।जबकि भाजपा प्रत्याशी ने बेलतरा से करीब 30 हजार,बिल्हा से करीब 22 हार ,तखतपुर से 25 हजार,मुंगेली से 17 हजार ,कोटा से करीब 15 हजार वोटो की बढ़त बनाई ।कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे शिद्दत के साथ चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भाजपा से बिलासपुर सीट को नही छीन पाए । बिलासपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू तीसरे साहू सांसद होंगे इसके पहले साहू सांसद के रूप में अरुण साव और लखन लाल साहू चुनाव जीत चुके है ।

डिप्टी सीएम के लोरमी से मात्र476 वोटो से भाजपा की जीत कई प्रश्न खड़े कर रहा

प्रदेश के डिप्टी सी एम अरुण साव का निर्वाचन क्षेत्र लोरमी विधानसभा क्षेत्र है, जहां से  विधानसभा चुनाव में अरुण साव 45 हजार वोटो से जीते थे । लोरमी भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू का गृह नगर है वहां से भाजपा आखरी दौर के गिनती तक हार के कगार पर थी और बड़ी मुश्किल से वोटो की गिनती में मात्र 476 वोटो की बढ़त मिल पाई । यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने जबरदस्त टक्कर दी। बड़ा सवाल यह कि सिर्फ 4 माह में ही लोरमी क्षेत्र में भाजपा और डिप्टी सी एम अरुण साव की इतनी तेजी से जनाधार कम कैसे हो गया? भाजपा प्रताशी तोखन साहू का उनके अपने ही विधान सभा क्षेत्र में भारी विरोध रहा इस विरोध को डिप्टी सी एम अरुण साव भी ठंडा नही कर पाए ।

देखें राउंड वार भाजपा /कांग्रेस प्रत्याशी को कितने कितने मत प्राप्त हुए

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS