Explore

Search

December 7, 2025 4:32 am

हार्न बजाकर आरक्षक ने मांगा साइड, युवकों ने कार से उतारकर कर दी पिटाई

बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम डोडकी में गुरुवार शाम एक पुलिस आरक्षक पर युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में आरक्षक सिर पर चोटिल हुए और लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बिल्हा क्षेत्र के ग्राम केंवाछी निवासी दिनेश नेताम (36) पुलिस विभाग में आरक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग बलौदाबाजार जिले के साइबर सेल में है। वह दशहरा मनाने अपने घर आ रहे थे। घटना के दिन शाम लगभग छह बजे वे अपनी कार से ग्राम डोडकी पहुंचे। रास्ते में कुछ युवक बीच सड़क पर खड़े थे। आरक्षक ने उन्हें हार्न बजाकर सड़क खाली करने का इशारा किया, लेकिन युवक नहीं हटे। इसके बाद दिनेश कार सड़क के किनारे से निकालने लगे। तभी युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसी बीच गांव के सौरभ यादव  ने कार को रोक लिया। जब आरक्षक कार से नीचे उतरे, तभी सौरभ यादव ने अपने हाथ में पहना चूड़ा निकालकर दिनेश के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। चोटिल दिनेश को देखकर उनका भाई खगेश बीच बचाव करने आया। युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान गांव के अन्य लोग बीच-बचाव कर पाए और आरक्षक किसी तरह लहूलुहान होकर वहां से भागकर बिल्हा थाने पहुंचे। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS