बिलासपुर। सरकंडा थाना अंतर्गत खमतराई मुरुम खदान के पास स्थित मोहल्ले के छोटे से मंदिर को शुक्रवार की रात एक नशे की हालत में पहुंचा युवक अपवित्र करने की कोशिश करने लगा, जिससे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने उसकी हरकतों का विरोध किया, तब युवक ने महिलाओं से उलझना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसपास लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ बढ़ने पर युवक भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी कर आरोपी अशरफ खान (23) को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।

थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि यह मंदिर मोहल्ले के लोगों ने मिलकर बनाया है और वे खुद उसकी देखभाल करते हैं। मंदिर में अलग-अलग मूर्तियां स्थापित हैं और आसपास के लोग यहां आस्था के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। शुक्रवार रात मोहल्ले का ही रहने वाला अशरफ खान नशे की हालत में मंदिर के पास आया और उसने मंदिर के पास के हिस्से को अपवित्र कर दिया। इस व्यवहार को देखकर मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध जताया, तो युवक ने महिलाओं से झगड़ा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और भीड़ बढ़ने लगी। सरकंडा पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने लोगों को समझाइश देकर माहौल शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अशरफ के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं 299, 296 तथा 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगे कुछ लोग
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोगों ने स्थिति को और भड़काने का प्रयास किया। कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश का फायदा उठाते हुए एक ठेले में तोड़फोड़ भी की। इस पर पुलिस ने कदम बढ़ाते हुए आठ युवकों को पकड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रातभर निगरानी रखी। एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि कुछ लोग घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे, जिसे गंभीरता से लिया गया और ऐसे प्रयासों को रोका गया।
एसएसपी पहुंचे मौके पर, बदमाशों की धरपकड़ के दिए निर्देश
एसएसपी रजनेश सिंह शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के लोगों से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। एसएसपी ने लोगों से शांति बनाये रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि कानून का शासन कायम रहेगा और किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रधान संपादक





