स्वच्छता कर्मी एवं पर्यावरण संरक्षकों का कुलपति ने किया सम्मान
वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने गांधी हिल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।
गांधी हिल पर आयोजित प्रार्थना सभा में गांधीजी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन हुआ। इसमें डॉ. तेजस्वी एच. आर, उत्कर्षा सिंह डॉ. हिमांशु नारायण, शिल्पा शम्सी, पूजा ठाकरे और संजय कुमार ने स्वर दिए। तबले पर जीवन बागड़े ने संगत की। इस दौरान गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र सहित विभिन्न अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके बाद ग़ालिब सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाईकर्मियों एवं पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले महानुभावों का सत्कार किया गया। कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पावडे मानद वन्य जीव संरक्षक कौशल मिश्र निसर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर बेलखोडे, दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के अधिकारी संजय इंगळे तिगांवकर, बहार नेचर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष किशोर वानखेड़े और पक्षी विशेषज्ञ राहुल नकारे शामिल रहे।
कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और गणतंत्र दिवस परेड में सहभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार, कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, वित्त अधिकारी पी. सरदार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र गादेवार मंचासीन थे। कार्यक्रम का स्वागत एवं प्रास्ताविक स्वच्छोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे ने किया। संचालन सह-नोडल अधिकारी बी.एस. मिरगे ने किया जबकि आभार कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने व्यक्त किया।
गांधी जयंती के इस अवसर पर शिक्षक कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधान संपादक




