बिलासपुर।एसईसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय को दो नई बसें प्रदान कीं।

इन बसों को शनिवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्सिंग जैसे सेवा आधारित क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने एसईसीएल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नई बसों से न केवल छात्राओं को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इस मौके पर एसईसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक सीएसआर सीएम वर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधि एसईसीएल सीएसआर विभाग के अधिकारी शिक्षक छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

प्रधान संपादक

