रायपुर। रेंज साइबर थाना रायपुर ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ का झांसा देकर 2.66 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को झारखंड, गुजरात और आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में की गई।
इस पूरे मामले की शुरुआत हेमंत कुमार जैन द्वारा थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराने से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 2.66 करोड़ रुपये की ठगी की गई। मामले को रेंज साइबर थाना रायपुर को जांच के लिए सौंपी गई। तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस टीमें झारखंड के हजारीबाग, गुजरात के अहमदाबाद व गांधीनगर तथा आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी में रवाना की गईं। सभी जगहों पर एक साथ दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर एवं ठगी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक खैराती लाल अहमदाबाद, नागेंद्र महतो हजारीबाग, शेख बाबा ईस्ट गोदावरी और प्रियांक ब्रम्हभट्ट पाटण शामिल हैं। इनमें से शेख बाबा एमबीए और प्रियांक आईटी में स्नातक हैं, जबकि अन्य दो ट्रांसपोर्ट व वेयरहाउस का संचालन करते थे। ये सभी कम समय में अधिक लाभ कमाने के लालच में साइबर ठगी में संलिप्त हुए।

प्रधान संपादक
