बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।जम्मू-कश्मीर की वादियों में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब रेल पुल शुक्रवार को एक ऐतिहासिक दृश्य का गवाह बना, जब इस प्रतिष्ठित संरचना पर गर्व के साथ तिरंगा फहराया गया। पूरा कश्मीर तलियों से गूँज उठा,इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय गौरव का क्षण करार देते हुए भारत की बढ़ती इंजीनियरिंग क्षमता की सराहना की ।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा



चिनाब रेल पुल पर गर्व से लहरा रहा है तिरंग


SECR के सीपीआरओ डॉ सुस्कर विपुल विलासराव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए लिखा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा के साथ क्रियान्वयन का मेल है,जो भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक बुनियादी ढ़ांचा निर्माण की बढ़ती क्षमता को प्रदर्शित करता है।

चिनाब नदी पर स्थित यह पुल न केवल इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है, बल्कि यह भारत के रेलवे नेटवर्क को रणनीतिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। समुद्र तल से लगभग 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल होने का गौरव प्राप्त है।
इस उपलब्धि को लेकर देशभर में उत्साह और गर्व की लहर है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुल सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामरिक दृष्टिकोण से भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

प्रधान संपादक