Explore

Search

November 20, 2025 3:43 am

छात्रा को बाइक से मारी टक्कर, विरोध करने पर स्वजन से मारपीट और धमकी

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद जब स्वजन ने विरोध किया तो युवक के साथ आई युवतियों ने उनसे मारपीट कर दी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है। तालापारा साईं मंदिर के पीछे रहने वाली दिव्या बोरकर गृहिणी हैं। उनकी ननद अनिता बोरकर कक्षा छठवीं की छात्रा है। गुरुवार की रात अनिता इमली लेने घर से निकली थी। लौटते समय जब वह श्रीकांत वर्मा मार्ग पर साइकिल से जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और उसे चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही दिव्या अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचीं। उस समय बाइक सवार युवक छात्रा को ही डांट रहा था और अपनी गलती मानने के बजाय उसे उल्टा दोषी ठहरा रहा था। जब दिव्या और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया और युवक से पूछताछ की, तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक सैनी, निवासी लिंक रोड बताया।
इस दौरान युवक के साथ मौजूद युवतियों ने दिव्या और उनके परिजनों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद दिव्या बोरकर ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई।
इधर अभिषेक सैनी ने भी थाने में अपनी ओर से मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS