Explore

Search

April 21, 2025 10:22 am

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह की संवेदनशील पहल; दोपहर 12 से 5 बजे तक बंद रहेगा ट्रैफ़िक सिग्नल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने चिलचिलाती गर्मी में आम जनता की सुविधा के लिए शहर के ट्रैफिक सिग्नल को 12 से 5 बजे तक बंद रखने दिए निर्देश


चिलचिलाती धूप में चौक चौराहों पर ड्यूटीरत जवानों को भी दी गई “छायानुमा छतरी


सिग्नल बंद की स्थिति में यातायात नियमों का समुचित पालन करने जिले के आम नागरिकों से की गई अपील

बिलासपुर. भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में लोगों को धूप आउर लू से बचाने के लिए बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह ने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफ़िक सिग्नल को बंद रखने का आदेश जारी किया है. चिलचिलाती धूप में चौक चौराहों पर ड्यूटीरत जवानों को छायानुमा छतरी दी गई है.


छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी का प्रभाव लगातार बढते जा रहा है, इस चिलचिलाती धूम में आमजन को दोपहर के समय सिग्नल के पास खड़ा होना अत्यधिक कष्टप्रद रहता हैं। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ दोपहर 12 से शाम 05 बजे तक शहर के सिग्नल को बंद रखने का निर्देश दिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक प्रभारी रामगोपाल करियारे ने बताया कि – भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए SSP के निर्देश के परिपालन में शहर के सिग्नल को दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। बंद सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था हेतु तैनात रहेंगे, साथ ही साथ किन्हीं परिस्थितियों में सिग्नल बंद करने के उपरांत यातायात व्यवस्था बाधित, जाम या अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो ऐसे स्थिति में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु सिग्नल पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा।

छतरी के नीचे आयेंगे जवान


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने चौक चौराहों पर l भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले यातायात के जवानों को “छाया नुमा छतरी” भी प्रदान किया गया ताकि सिग्नल बंद रखे जाने से जहां छतरी की छाया के नीचे ड्यूटीरत यातायात के जवान अपने कर्तव्य का निरंतर निर्वहन मुस्तैदी से कर सकेंगे।


नियमों का करना होगा पालन


यातायात पुलिस बिलासपुर ने आम जनों से अपील की है कि जिन चौकों पर सिग्नल बंद रखा जाएगा उन जगहों पर यातायात नियम का समुचित पालन करते हुए ही अपनी वाहनों को धीमी गति से सुरक्षित ढंग से चौक क्रॉस कर अपनी यात्रा पर जाएं एवं सदैव यातायात नियम का पालन करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS