Explore

Search

April 19, 2025 7:05 am

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा, युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। शहर में ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टे का अवैध कारोबार जारी है। पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र में कार्रवाई कर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, कंपनी गार्डन और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में भी सट्टा पट्टी लिखते हुए तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि कंपनी गार्डन के पास मस्जिद गली में एक युवक आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जूनी लाइन निवासी निहाल सिंह ठाकुर उर्फ आशु (25) को पकड़ लिया। आरोपी के मोबाइल की तलाशी में सट्टे की रकम का हिसाब मिला। पुलिस ने मोबाइल और 500 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

सटोरिया गिरफ्तार, खाईवाल फरार


एक अन्य मामले में, कंपनी गार्डन के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए देवा राही (28) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 800 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह शिवा अनंत नामक व्यक्ति के लिए काम करता था, जो इस पूरे सट्टा नेटवर्क का मुख्य खाईवाल है। पुलिस अब फरार शिवा अनंत की तलाश कर रही है। आरोपी पर संगठित अपराध की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है।

पुराना बस स्टैंड के पास दो सटोरिए पकड़े गए

तारबाहर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास सट्टा लिख रहे परदेशी यादव (56) और इंद्रपाल उर्फ पप्पू पांडेय (59) को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। परदेशी यादव के पास से 2,940 रुपये और एक सट्टा पट्टी, जबकि पप्पू पांडेय के पास से 390 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS