40 करोड़ नगद और 16 किलो सोना छिपे होने की अफ़वाह पर रची गई साज़िश
डकैती में प्रयुक्त चार वाहन , हथियार पंद्रह मोबाइल सहित बीस लाख का मशरूका बरामद , तीन आरोपियों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ ।रायपुर पुलिस ने संघटित डकैती का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड समेत पंद्रह आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।तीन आरोपियों की तलाश जारी है ।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित राधेलाल भारद्वाज निवासी ग्राम केवराडीह, थाना खरोरा, दिनांक 27-28 मार्च 2025 की दरम्यानी रात अपने परिवार के साथ घर में सोया था। रात करीब 2:05 बजे 7 नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की।

आरोपियों ने प्रार्थी को धमकाते हुए आलमारी और पेटी की चाबी लेकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। विरोध करने पर प्रार्थी को तलवार से घायल कर दिया और भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331(6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों तक पहुंची पुलिस और किया खुलासा
वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना खरोरा की 10 विशेष टीमें गठित की गईं।
जाँच टीम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर मुंगेली, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद और रायपुर में एक साथ छापेमारी की गई और इस मामले के मास्टर माइंड देवराज डहरिया समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
देवराज डहरिया निकला डकैती और साजिश का मास्टरमाइंड
मुख्य आरोपी देवराज डहरिया ने प्रार्थी राधेलाल भारद्वाज की आर्थिक स्थिति से जलन रखते हुए डकैती की योजना बनाई। उसने अपने साथियों को झरण (तांत्रिक प्रक्रिया) और चापन (बेसुध करने की प्रक्रिया) के जरिए घर से धन निकालने का लालच दिया। साज़िश के तहत देवराज डहरिया ने ईश्वर रामटेके, सोना बारमते, सप्तऋषि, जितेंद्र पाठक सहित अन्य आरोपियों को जोड़ा और हथियारों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1. देवराज डहरिया (ग्राम केवराडीह, थाना खरोरा)
2. ईश्वर रामटेके (रायपुर)
3. सप्तऋषि राज (खरोरा)
4. अलख निरंजन रजक (धरसींवा)
5. जितेंद्र पाठक (तिल्दा नेवरा)
6. तिलक वर्मा (रायपुर)
7. किशन वर्मा (तिल्दा नेवरा)
8. रूपेश साहू (बलौदा बाजार)
9. पिंकू राजपूत (कबीरधाम)
10. सूरज सेन (कबीरधाम)
11. छत्रपाल राजपूत उर्फ राजू (कबीरधाम)
12. गज्जू चंद्रवंशी (कबीरधाम)
13. प्रकाश मिश्रा (बलौदा बाजार)
14. साहिल खान (महासमुंद)
15. सोना बारमते उर्फ सोनू (मुंगेली)
पुलिस क्या समान किया बरामद पढ़े
सोने-चांदी के जेवरात और नकदी (कुल मूल्य लगभग 20 लाख रुपये)
डकैती में प्रयुक्त 4 वाहन:
मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स – CG 04 LL 3019)
स्विफ्ट कार (CG 07 MB 1490)
टाटा हेक्सा (CG 04 MB 0777)
वैगन आर (CG 28 L 9996)
हथियार और 15 मोबाइल फोन
आईजी रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने की आम जनता से अपील

पुलिस अधिकारियो ने कहा कि अंधविश्वास, झरन, चापन और गड़े हुए धन जैसी अफवाहों के झांसे में न आएं। यह रायपुर रेंज में इस तरह की ए 6 वीं बड़ी घटना है। ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे
एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सफलता पर एसएसपी डॉ सिंह ने पूरी जाँच टीम को 10,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया और टीम का मनोबल बढ़ाते हुए शाबाशी दी ।इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा, निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा, ए.सी.सी.यू. से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डे, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सतीश कुमार पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि. गेंदुराम नवरंग, मंगलेश्वर सिंह परिहार, अतुलेश राय, शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, गुरूदयाल सिंह, आशीष त्रिवेदी, महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, संतोष दुबे, घनश्याम प्रसाद साहू, जसवंत सोनी, प्रमोद वर्ठी, बसंती मौर्य, सुनील सिलवाल, उपेन्द्र यादव, दीपक बघेल, संतोष वर्मा, वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. धनंजय गोस्वामी, दिलीप जांगडे, संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, गणेश मरावी, अविनाश देवांगन, प्रशांत शुक्ला, प्रवीण मौर्या, राकेश सोनी, धनेश्वर कुर्रे, गौरीशंकर साहू, हिमांशु राठौड़, आशीष पाण्डेय, मुनीर रजा, बोधेन्द्र मिश्रा, महिपाल सिंह, मुनीर रजा, राकेश सोनी, विक्रम वर्मा, विकास क्षत्रिय, गौरीशंकर साहू, संतोष सिन्हा, महेन्द्र पाल साहू, आशीष राजपूत, प्रकाश नारायण पात्रे, अभिषेक सिंह तोमर, राजेन्द्र तिवारी पुरूषोत्तम सिन्हा, अमित वर्मा, टेक सिंह मोहले, लालेश नायक, संजय मरकाम, तुकेश निषाद, अविनाश देवांगन, अनिल राजपूत, थाना खरोरा से उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, सउनि. राजेन्द्र्र्र कुर्रे, प्र.आर. तोषण वर्मा, खिलेन्द्र वर्मा, आर. सुरेन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र ध्रुवंशी, देव वर्मा थाना तिल्दा नेवरा से प्र.आर. जालम साहू एवं आर. कुलदीपक वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन