छत्तीसगढ़ ।दंतेवाड़ा सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को ईनामी महिला नक्सली को मार गिराने में सफलत मिली है। रेणुका के ऊपर 25 लाख का ईनाम घोषित था।

अभियान के दौरान सोमवार को सुबह 09 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल हथियार सहित ईनामी महिला नक्सली रेणुका का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं। रेणुका जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी एवं रैंक: SZCM थी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief