बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना कोटमी चौकी क्षेत्र में सोन नदी पर बने पुल पर हुई, जब एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सोन नदी के पुल पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी। तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में बोलेरो चालक बाबूलाल चौधरी (30) और पंडरीखार गांव की रमिताबाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
कलेक्टर पहुंची अस्पताल, जाना घायलों का हाल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने डॉक्टरों को घायलों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
घायल कार्यकर्ताओं के नाम:
राम सकल आयाम (ताराबहरा)
भुनेश श्रीवास्तव (ताराबहरा)
सुनील साहू (ताराबहरा)
गंभीर रूप से घायल:
राकेश यादव (ताराबहरा)
शिव प्रसाद चेरवा (पूर्व सरपंच, ताराबहरा)
राम प्रसाद सूर्यवंशी (सरपंच, ताराबहरा)
धीरसाई बैरागी (पंच, ताराबहरा)
तीरथ प्रसाद (ताराबहरा)

Author: Ravi Shukla
Editor in chief