Explore

Search

July 9, 2025 11:55 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बाजार जाने के बहाने निकली नाबालिग लापता, अपहरण का मामला दर्ज

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग बाजार जाने के बहाने घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने अपनी स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की दोपहर ड्यूटी पर गई थी। इस दौरान उसकी 17 वर्षीय बेटी और छोटी बच्ची घर पर थीं। शाम करीब छह बजे महिला जब घर लौटी तो बड़ी बेटी गायब थी।
महिला ने छोटी बेटी से पूछताछ की तो पता चला कि मां के ड्यूटी पर निकलने के थोड़ी देर बाद ही नाबालिग बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
बेटी के लापता होने पर महिला ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की। परिचितों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद महिला ने बेलगहना चौकी में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश के लिए टीम रवाना कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नाबालिग का पता लगा लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS