बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र के कुसुमखेड़ा गांव में होली खेल रही सात साल की मासूम साक्षी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कुसुमखेड़ा निवासी किसान मुकेश कुमार पाव की बहन रामकली की शादी लुफा गांव के शिवमहराज पाव से हुई थी। रामकली ने कुछ दिन पहले होली मनाने के लिए अपनी बेटी साक्षी (07) को मायके भेजा था। शुक्रवार को साक्षी अपनी सहेलियों के साथ गली में होली खेल रही थी। उसी दौरान कोनचरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने साक्षी को टक्कर मार दी। बाइक चालक मानिकपुर निवासी दुर्गेश खैरवार भी दुर्घटना में गिर पड़ा। हादसे में मासूम को गंभीर चोटें आईं। गांववालों की मदद से परिजन साक्षी को लेकर बिलासपुर स्थित यूनिटी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव परिजन को सौंप दिया। परिजन भी शव लेकर सीधे गांव लौट आए। बाद में ग्रामीणों की सलाह पर मामा मुकेश कुमार ने बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही बाइक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief