Explore

Search

November 20, 2025 9:36 am

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

कोरबा, 08 मार्च – कोरबा जिले में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में दीपका थाने में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कंवर की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुए इस हादसे ने पुलिस विभाग में गहरा शोक पसर दिया है।

ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा

मूल रूप से कटघोरा निवासी आरक्षक भूपेंद्र कंवर शनिवार रात अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए बाइक से रवाना हुए थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, जब वे बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के जावली मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

112 की टीम पहुंची, लेकिन नहीं बच सकी जान

राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तत्काल कटघोरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस विभाग में शोक की लहर

इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों और अधिकारियों ने भूपेंद्र कंवर के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आरक्षक भूपेंद्र कंवर एक कर्तव्यनिष्ठ और जांबाज पुलिसकर्मी थे, जिनकी असामयिक मृत्यु एक बड़ी क्षति है।

शोकाकुल परिवार और जांच जारी

मृतक आरक्षक के परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

इस दर्दनाक घटना से फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का खतरनाक सच सामने आया है। पुलिस विभाग मृतक आरक्षक के परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS