Explore

Search

May 9, 2025 10:33 am

नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

566 मामलों में 12,96,000 रुपये जुर्माना वसूल

जशपुर, 07 मार्च 2025 – जशपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

हाल ही में कुनकुरी पुलिस ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 04 DF 0320 के चालक विनय सिंह (34 वर्ष, निवासी कंचनपुर बादरकोना, जशपुर) को नशे की हालत में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़ा। पुलिस ने वाहन को ज़ब्त कर लिया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पिछले दिनों किए गए सख्त कार्रवाई में:

नशे में वाहन चलाने के 115 मामलों में 11,50,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।

बिना हेलमेट के 289 मामलों में 65,900 रुपये जुर्माना वसूला गया।

बिना सीट बेल्ट के 162 मामलों में 81,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

कुल 566 मामलों में 12,96,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

इस संबंध में एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और नशे में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। आने वाले दिनों में पुलिस बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS