Explore

Search

March 18, 2025 10:57 pm

IAS Coaching

जशपुर पुलिस का वृहद सर्च ऑपरेशन, 92 संदिग्धों की जांच

जशपुर, 06 मार्च 2025 – जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध रूप से रह रहे संदिग्धों की पहचान के लिए जशपुर पुलिस ने आज तड़के सुबह विशाल सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को कुछ समय से गोपनीय जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लंबे समय से जशपुर क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर आज सुबह 06 बजे पुलिस ने बेल पहाड़, टंकीटोली, रैन बसेरा और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील इलाकों में व्यापक जांच अभियान चलाया।

92 बाहरी व्यक्ति हिरासत में

इस ऑपरेशन के दौरान कुल 92 संदिग्ध महिला/पुरुष को हिरासत में लेकर उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस उनके मूल निवास स्थान से भी सत्यापन कर रही है। साथ ही टेक्निकल माध्यमों से भी इनकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

अवैध रूप से रहने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि कोई भी व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिले में निवास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके आसपास रहता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

जांच अभियान जारी रहेगा

पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इस तरह के सर्च ऑपरेशन से अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और जशपुर में कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More