Explore

Search

March 14, 2025 6:01 am

IAS Coaching

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025: नक्सलवाद से शांति और विकास की ओर, अधिकारियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी

नारायणपुर, 2 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में, जिसे अबूझमाड़ के नाम से जाना जाता है, ऐतिहासिक अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस मैराथन का उद्देश्य शांति, एकता और विकास का संदेश देना था, जिससे अबूझमाड़ क्षेत्र की नकारात्मक धारणाओं को तोड़ा जा सके।

अबूझमाड़: नक्सलवाद से शांति की ओर

यह मैराथन उन धारणाओं को गलत साबित करने का एक बड़ा मंच बना, जिनमें अबूझमाड़ को नक्सल प्रभावित और असुरक्षित क्षेत्र माना जाता था। आयोजन ने यह दर्शाया कि अबूझमाड़ अब शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर हो चुका है।

इस मैराथन में 12,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 8,000 धावकों ने 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी श्रेणियों में दौड़ लगाई। उल्लेखनीय रूप से 50 से अधिक विदेशी धावकों ने भी इस मैराथन में भाग लिया। दौड़ के दौरान बासिंग सोनपुर क्षेत्र की पहाड़ियों और नदियों के बीच अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जिसने पर्यटन की संभावनाओं को भी उजागर किया।

मैराथन के आकर्षण और विजेता

इस ऐतिहासिक आयोजन में 4000 से अधिक धावकों ने 21 किमी हाफ मैराथन में हिस्सा लिया, जिसमें से 1800 धावकों ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की। इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश के धावक ने विदेशी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रशासनिक अधिकारियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने 21 किमी मैराथन पूरी कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मैराथन की सबसे विशेष बात 10 आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी रही। पूर्व नक्सलियों ने दौड़ में शामिल होकर संदेश दिया कि अबूझमाड़ के आदिवासी हिंसा छोड़कर शांति और विकास के मार्ग को अपना रहे हैं।

तकनीकी नवाचारों का इस्तेमाल

इस साल मैराथन में RFID तकनीक और नियर फील्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जिससे प्रतिभागियों के समय और विजेताओं का सटीक निर्धारण संभव हुआ।

अबूझमाड़ महोत्सव: सांस्कृतिक और तकनीकी संगम

मैराथन के साथ-साथ अबूझमाड़ महोत्सव का भी आयोजन किया गया, जो 28 फरवरी से 2 मार्च तक चला। इसमें दायरा बैंड “जादू बस्तर” और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता अनुज शर्मा के संगीत कार्यक्रमों ने हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। ड्रोन शो के जरिए शांति और मैराथन में भागीदारी का संदेश दिया गया, वहीं अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक श्री अनुज शर्मा, पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

अबूझमाड़: शांति और विकास का नया प्रतीक

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि अबूझमाड़ के लिए एक नई पहचान का प्रतीक बनी। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि यह क्षेत्र अब नक्सलवाद से आगे बढ़कर शांति, पर्यटन और विकास की दिशा में कदम बढ़ा चुका है।

इस सफल आयोजन के बाद उम्मीद की जा रही है कि अबूझमाड़ मैराथन आने वाले वर्षों में और भी बड़े स्वरूप में आयोजित होगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More