Explore

Search

July 5, 2025 10:06 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

रामनवमी पर निशुल्क अयोध्या यात्रा: बिलासपुर से 1008 श्रद्धालुओं का जत्था होगा रवाना

5 अप्रैल को 21 एसी बसों से होगी यात्रा, भोजन-ठहरने की उत्तम व्यवस्था

समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा द्वारा अनूठी पहल का लगातार दूसरा वर्ष

बिलासपुर। प्रभु श्रीराम के भक्तों के लिए खुशखबरी है! रामनवमी के अवसर पर बिलासपुर से 1008 श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा द्वारा यह अनूठी पहल लगातार दूसरे वर्ष की जा रही है, जिसमें श्रद्धालुओं को एसी बसों में निःशुल्क यात्रा, भोजन, नाश्ता और ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिलेगी।

शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री झा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन की श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्सुकता है। इसी भावना को साकार करने के लिए यह यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी और किसी भी श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यात्रा का विशेष विवरण

• यात्रा तिथि: 5 अप्रैल 2025

• स्थान: पुलिस मैदान, बिलासपुर से होगा प्रस्थान

• परिवहन: 21 एसी बसें और कुछ कारें

• समयावधि: तीन दिन की यात्रा

• सुविधाएं: निःशुल्क यात्रा, भोजन, नाश्ता, होटल में ठहरने की उत्तम व्यवस्था

• टीम: श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए स्वयंसेवकों की टीम व मेडिकल दल रहेगा

पंजीयन प्रक्रिया

यात्रा के लिए पंजीयन 8 मार्च से प्रारंभ होगा।  18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत स्थान पर स्वयं आकर पंजीयन कराना होगा।

• पंजीयन स्थान:

अंजनी ई प्लाजा, प्रथम तल, FF 24, सीएमडी चौक, तारबाहर थाना के बगल में

• पंजीयन प्रक्रिया: “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीट आरक्षित की जाएगी।

• अधिक पंजीयन होने पर: 1008 से अधिक पंजीयन होने पर अतिरिक्त श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा और अगली यात्रा में प्राथमिकता दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार से विशेष बातचीत

चूंकि रामनवमी पर अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होंगे, इसलिए श्री झा उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से विशेष बातचीत करेंगे, ताकि बिलासपुर के श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अलग से विशेष व्यवस्था मिल सके।

श्रद्धालुओं के लिए सुनहरा अवसर

रामभक्तों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां वे निःशुल्क यात्रा कर अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन कर सकेंगे। प्रवीण झा एवं उनकी सेवा भावना से ओतप्रोत टीम इस पूरी यात्रा को सफल बनाने में तत्पर है।

रामलला के जयकारों के साथ भक्तों का जत्था 5 अप्रैल को अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा!

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS