Explore

Search

March 18, 2025 10:06 pm

IAS Coaching

बीमा रकम का झांसा देकर रिटायर्ड अधिकारी से 10 लाख की ठगी

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के परसदा में रहने वाले एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी को बीमा की रकम दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने खुद को बीमा कंपनी और बीमा लोकपाल अधिकारी बताकर पहले भरोसा जीता और फिर अलग-अलग बहानों से बड़ी रकम ऐंठ ली। पीड़ित ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सकरी क्षेत्र के सृष्टि कॉलोनी परसदा निवासी बृजनंदन सिंह एसईसीएल से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक निजी बीमा कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम का एक चेक कार्यालय में पड़ा है, जिसे क्लीयर कराना होगा। इसके लिए बीमा लोकपाल अधिकारी से संपर्क करने की बात कही गई और एक मोबाइल नंबर दिया गया।

बृजनंदन सिंह ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, जहां दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने खुद को बीमा लोकपाल अधिकारी बताया। उसने कहा कि चेक की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 12 हजार रुपये जमा करने होंगे। पीड़ित ने बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद किसी न किसी बहाने बार-बार उनसे रकम मांगी गई। ठगों ने कभी प्रोसेसिंग फीस, तो कभी टैक्स या अन्य शुल्क का हवाला देकर उनसे 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें बीमा का कोई पैसा नहीं मिला, तो बृजनंदन सिंह को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने जब दिए गए नंबरों पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो वे बंद मिले। इसके बाद उन्होंने सकरी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब उन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है, जिनका इस्तेमाल ठगों ने किया। वहीं, साइबर सेल की मदद से आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More