Explore

Search

October 23, 2025 12:11 pm

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत की बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में तीन करोड़ की अवैध शराब जब्त

एसपी ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

जशपुर,।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब निवासी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू (25 वर्ष) को हिरासत में लिया है।

दो दिनों में 3 करोड़ की शराब जब्त, तस्करी का बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जशपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की थी, जिसे पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी और मोबाइल डाटा की जांच के बाद पुलिस को एक और ट्रक के बारे में सुराग मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. साहू और सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र भगत की टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया। जशपुर साइबर सेल की मदद से पुलिस ने संदेहास्पद ट्रक (UP 14DT 7849) को ट्रेस कर अनूपपुर से बरामद किया। तलाशी के दौरान इसमें छुपाकर रखी गई 784 पेटियों में 18,180 बोतल, कुल 7,012 लीटर अवैध शराब मिली, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।

शातिर तस्करी का हुआ खुलासा

गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी के लिए तस्करों का संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। इसके तहत ट्रकों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के चीका रोड स्थित नए गांव से लोड कर हजारीबाग, झारखंड भेजा जाता था।

वहां तस्करों की एक और टीम ट्रक को अपने कब्जे में ले लेती और माल खाली करने के बाद खाली ट्रक और रुपये चालक को सौंप दिए जाते थे। इसी तरह की योजना के तहत पहले पकड़े गए ट्रक को भी पंजाब के जालंधर से हजारीबाग भेजा गया था।

अब तक दो आरोपी और दो ट्रक जब्त

जशपुर पुलिस ने बीते दो दिनों में इस अंतरराज्यीय शराब तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,574 पेटियों में कुल 14,027 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। इस दौरान दो आरोपी ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरोह के सरगना तक पहुंचेगी पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश करेगी। उन्होंने बताया कि तस्कर अक्सर ग्रामीण पक्की सड़कों का इस्तेमाल करते हैं, जहां टोल प्लाजा और चेकिंग कम होती है।

उन्होंने पुलिस टीम की इस सफलता पर नकद इनाम देने की घोषणा की और कहा कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS