Explore

Search

March 14, 2025 1:00 am

IAS Coaching

छत्तीसगढ़ महिला तीरंदाजी टीम ने जीता कांस्य पदक

छत्तीसगढ़ ।छत्तीसगढ़ की महिला तीरंदाजी टीम कोंडागांव की सुशीला नेताम की अगुवाई में कांस्य पदक जीतने में सफल रही है ।

उत्तराखंड में आयोजित 38वे नेशनल गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुएं छत्तीसगढ़ की महिला तीरंदाज़ी टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।


उत्तराखंड में यह मुकाबला मेजबान उत्तराखंड की टीम के खिलाफ खेला गया। छत्तीसगढ़ के बेहतर प्रदर्शन कड़े संघर्ष के बाद पहला मैच बराबरी पर छूटा लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ की तीरंदाजों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के बल पर बढ़त बनाते मे सफ़ल रही और जीत हुए जीत दर्ज की।


इस अवसर पर खेल संघ के कैलाश मुरारका ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और जीत हासिल की उन्होने कहा कि “फल उसी वृक्ष में लगते हैं जो झुकता है,” श्री मुरारका ने उत्तराखंड के खेल प्रेमियों की खेल भावना की सराहना की। मुकाबले में छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू, सुलोचना राज, सुशीला नेताम और हर्षिता साहू ने शुरुआत से ही उत्तराखंड की टीम पर दबाव बनाए रखा और अंत तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

कोंडागांव की सुशीला नेताम ने छत्तीसगढ़ महिला तीरंदाजी टीम का नेतृत्व करते हुए कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सात फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More