Explore

Search

December 6, 2025 6:55 pm

प्रमोद नायक ने पूजा विधानी के खिलाफ आब्जर्वर से की शिकायत


बिलासपुर। महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगरीय निकाय चुनाव बिलासपुर के ऑब्जर्वर विनीत नदनवार से भाजपा के महापौर प्रत्याशी एल पद्यमजा ( पूजा विधानी ) की अलग-अलग लिखित शिकायत कर मांग की है कि तत्काल पोस्टर,बैनर को बिजली खम्बो, सरकारी भवनों से हटाया जाए।

प्रमोद नायक ने अपनी शिकायत में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ऑब्जर्वर को एड्रेस करते हुए लिखा है कि — मैं कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक शिकायत करता हूं कि गुरुवार 7 फरवरी 2025 को बिलासपुर शहर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रोड शो के लिए पूरे बिलासपुर शहर के बिजली खम्बे और सरकारी भवनों में पूजा विधानी एल पद्यमजा , भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षदों के फोटो और भाजपा के झंडे -बैनर से भर दिया गया है ,तत्काल सारी प्रचार सामग्री को हटाया जाए।


प्रमोद नायक ने कहा कि स्थानीय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता ,और किसी पार्टी या निर्दलीयो द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की जिम्मेदारी ज़िला निर्वाचन और ऑब्जर्वर की है ।

कांग्रेस ने लगातार इस विषय अपनी शिकायत प्रेस वार्ता के माध्यम की थी ,पर सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही किया जाना गम्भीर विषय है ,प्रमोद नायक ने कहा कि तत्काल बैनर -पोस्टर बिजली खम्बो से ,सरकारी भवनों से नही हटाया जाता है तो कल प्रदेश निर्वाचन से शिकायत की जाएगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS