Explore

Search

February 14, 2025 1:52 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एसपी रजनेश सिंह की मेहनत ऑपरेशन मुस्कान के तहत 152 बच्चो को किया दस्तयाब,

मस्तूरी, सिविल लाइन, चकरभाठा और तारबाहर थानों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके पुनर्वास के लिए प्रयास जारी

बिलासपुर ।पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के मार्ग दर्शन में पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 152 बच्चों (11 बालक और 141 बालिकाएँ) को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। यह अभियान इतना आसान नहीं था ।इसलिए विभिन्न थानों से राज्य के भीतर पुलिस की ओर से अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे ।इस अभियान के तहत जिलों सहित अन्य राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, तेलंगाना आदि में विशेष टीमें भेजकर बच्चों को दस्तयाब किया गया।

इस विशेष अभियान का उद्देश्य लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत मस्तूरी (16), सिविल लाइन (19), चकरभाठा (23) और तारबाहर (13) थानों ने विशेष सक्रियता के साथ कार्य किया और बड़ी संख्या में बच्चों को दस्तयाब किया गया ।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने इस सफलता पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा, “ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से हम समाज में संवेदनशीलता और सुरक्षा के वातावरण को और मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दस्तयाब बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिवारों से मिलाया जा रहा है, साथ ही उनके पुनर्वास और देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”

पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाए और लापता बच्चों की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जाए।

इस अभियान में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा सहित अन्य राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थाना प्रभारियों का सराहनीय योगदान रहा।जिसकी एसपी ने भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यों से देश समाज में जहाँ पुलिस की विश्वसनीयता मज़बूत होती है वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी लोगो का विश्वास बढ़ता है ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts