नगर निगम चुनाव के बाद शहर में “वादा निभाओ आंदोलन” किया जाएगा..अमित तिवारी
बिलासपुर। सोमवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने एक बार फिर से सरकंडा क्षेत्र के दर्द को पत्रकारों के सामने रखा। उन्होंने कहाकि नगरीय निकाय चुनाव का दौर जारी है, सभी दल के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर चुनाव जीतने क के लिये वादों का पिटारा लेकर घुम रहे है। बिलासपुर के अरपापार नगर निगम के 22 वार्ड आते है, इन 22 वार्डों में भी चुनावी जोर अपने चरम पर है। लेकिन अरपापार की जनता के दिलो दिमाग में यह बात बैठी हुई है कि अरपापार को पृथक् नगर निगम का दर्ज कब मिलेगा, क्या यहां की जनता, नेताओं के झूठे आश्वासनों की केवल बाट जोहते तो नहीं रह जायेंगे, विकास से कोषों दूर उपेक्षा का दंश झेल रहे अरपापार वासियों को कब और कैसे अपना अधिकार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सबको पता है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में बिलासपुर विधानसभा के विधायक अमर अग्रवाल ने अपने घोषणा पत्र में विजयी होने पर अरपापार क्षेत्र को नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही पृथक् नगर निगम का दर्जा दिलाये जाने की बात कही थी, साथ ही अपनी चुनावी सभाओं में भी इस बात को प्रमुखता से रखते थे कि अरपापार के लोगों को पृथक् नगर निगम की सौगात मैं चुनाव जीतने के तुरन्त बाद ही दूगाँ जिसके चलते अरपापार की जनता ने उन्हें सर आँखों पर बैठाते हुये सत्रह अठारह हजार मतों से अरपापार में लीड दिलाई थी। परन्तु आज सवा साल हो गये तथा नगरीय निकाय चुनाव भी हो रहे है लेकिन प्रदेश के कद्दावर नेता कहे जाने वाले विधायक जी ने अरपापार के साथ छलावा किया है।

अरपापार को उसके अधिकारों से वंचित किया है। अब यहाँ की जनता कह रही है कि उनके साथ धोखा हुआ है। आश्वासन बाज नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता अगर सर आँखों पर बैठाना जानती है तो उन्हें उतारने में भी समय नहीं लगाती। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक तथा पिछले 30 वर्षों से इस माँग को मुखर करने वाले अरपापार के नेता अमित तिवारी ने स्थानीय विधायक से माँग की है कि वे अपना वादा निभाये। आश्चर्य की बात है कि वे अपने चुनाव में जिस माँग को प्रमुखता से रखा, उसी माँग पर निकाय चुनाव में उनकी चुप्पी आश्चर्यजनक है। इस मुद्दे पर उनके द्वारा कोई बात नहीं कही जा रही है। इसका सीधा मतलब है कि अरपापार की उपेक्षा आज भी जारी है।
अरपापार की घोर उपेक्षा एवं धोखा का खामियाजा सत्तारूढ़ पार्टी को नगरीय निकाय चुनावों में भुगतने के लिये तैयार रहना चाहिये। इस चुनाव के परिणाम स्वयं ही सिद्ध कर देंगे कि जनता के साथ छलावा एवं वादाफरोशी किये जाने का परिणाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के तत्काल बाद “वादा निभाओं आन्दोलन” किया जायेगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief