बिलासपुर। कोनी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के साउंड सिस्टम को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। आटो चालक ने साउंड सिस्टम बंद करने की मांग की और मंदिर के सेवक से बहस की। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मंदिर पहुंचे इसके बाद मामले की शिकायत कोनी थाने में की। पुलिस ने आटो चालक को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन के अनुसार, आइटीआइ परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार सुबह साउंड सिस्टम पर हनुमान चालीसा बज रहा था। इसी दौरान कोनी निवासी आटो चालक इशहाक मंदिर पहुंचा और तेज आवाज में बज रहे साउंड सिस्टम को बंद करने की बात कही। इस पर मंदिर के सेवक लक्ष्मी साहू ने साउंड कम करने की पेशकश की, लेकिन आटो चालक बहस पर उतर आया। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और आटो चालक के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इसके बाद उन्होंने कोनी थाने पहुंचकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आटो चालक इशहाक को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर विवाद न होने देने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief