Explore

Search

November 20, 2025 4:21 am

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में ट्रेलर मकान में घुसा, मासूम की मौत

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर के मकान में घुस जाने से चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

मौके पर मौजूद डीएसपी नूपुर उपाध्याय व पुलिस की टीम।

घटना रात करीब 11 बजे हुई। ट्रेलर चालक संदीप पोर्ते, निवासी बगदेवा, ने टोल टैक्स बचाने के लिए वाहन को गांव की सड़क से निकाला। इस दौरान ट्रेलर ने पहले बिजली के खंभे को टक्कर मारी और फिर रामबहादुर टेकाम के मकान में घुस गया।

मकान की दीवार गिरने से रामबहादुर, उनकी पत्नी समय कुंवर, बेटी ज्योति, चार साल की नातिन सौम्या और नाती सौरभ मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सौम्या की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। एएसपी अर्चना झा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण टोल टैक्स बचाने की कोशिश है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS