Explore

Search

November 17, 2025 9:48 am

गांजा तस्करी की सूचना पर दबिश, युवक छत से गिरकर घायल

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम जांजी में गांजा तस्करों की गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान तस्करों में हड़कंप मच गया और भागने की कोशिश में एक युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि सीपत पुलिस को ग्राम जांजी निवासी संदीप वर्मा के घर पर गांजा तस्करों की बैठक होने की जानकारी मिली थी। इस बैठक में भारी मात्रा में गांजा की डील की जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस को देखते ही संदीप वर्मा सहित पांच-छह लोग भागने लगे। संदीप ने छत के रास्ते फरार होने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में वह छत से गिर गया। संदीप को नशे में होने का शक जताया जा रहा है, जिससे वह भागने में असफल रहा। पुलिस और परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
एएसपी ने बताया कि संदीप वर्मा के खिलाफ बसना थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद संदीप से पूछताछ की जाएगी। घटना के दौरान अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल संदीप का इलाज जारी है, और पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS