Explore

Search

February 13, 2025 3:00 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस प्रवक्ता अभय राय ने ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल ,डिप्टी सीएम अरुण साव से इस्तीफा मांगा

भाजपा सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष में ओबीसी आरक्षण को खत्म किया
बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस केप्रवक्ता अभय नारायण रायने कहा कि ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल डिप्टी सीएम अरुण साव को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिये। उपमुख्यमंत्री अरुण साव को खुद को ओबीसी वर्ग का हितैषी बताते है, लेकिन उनकी सरकार ने ओबीसी आरक्षण जिला पंचायतों में खत्म कर दिया है। ओबीसी वर्ग के साथ हुये अन्याय पर अरुण साव मौन क्यों है? उन्हें तत्काल ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाना चाहिये, अन्यथा उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार ओबीसी विरोधी है इसलिये दुर्भावना पूर्वक साय सरकार ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों में ओबीसी आरक्षण को खत्म कर दिया है। 2019 में कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में 27 जिला पंचायत में उस दौरान 7 जिला पंचायत ओबीसी वर्ग के लिये आरक्षित था, वर्तमान में 33 जिलों में 1 भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिये आरक्षित नहीं है। डिप्टी सीएम अरुण साव कह रहे है कि ओबीसी वर्ग को लाभ हुआ है तो उन्हें यह बताना चाहिये कि 33 जिलों में ओबीसी के लिये शून्य सीटें, ये कैसा लाभ? न केवल नगरीय निकाय बल्कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी आरक्षण प्रक्रिया में संशोधन करके साय सरकार ने ओबीसी वर्ग के लोगो को चुनाव लड़ने से वंचित किया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की लगभग 54 प्रतिशत से अधिक आबादी ओबीसी की है, प्रदेश में ओबीसी की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण नहीं दिया गया। भाजपा सरकार ने ओबीसी के वास्तविक आकड़ो को छुपाकर ओबीसी के साथ अन्याय किया है, बेहद दुःखद और निंदनीय है कि ओबीसी वर्ग से आने वाले डिप्टी सीएम अरुण साव ओबीसी वर्ग के हितों के खिलाफ लिए गए भाजपा सरकार के अनुचित निर्णय का समर्थन कर रहे हैं।

अभय नारायण राय
प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
मेबाइल नं. ९३००६४४४१०

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More