Explore

Search

December 6, 2025 9:49 pm

सड़क सुरक्षा-जशपुर पुलिस का अनोखा अभियान, एसपी शशि मोहन की भूमिका सराहनीय

जशपुर। हा….हा…हा, यम हैं हम। बालक तुमने हेलमेट नहीं पहना है। पुलिस के चालान से तो तुम शायद बच भी जाओ,लेकिन हमने चालान काट दिया तो तुम इस दुनिया से चले जाओगे और तुम्हारा परिवार संकट में आ जाएगा।

दरअसल रविवार को शहर के महाराजा चौक में यमराज के वेशभूषा धारण किए युवक ने दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी। सलाह देने के साथ ही कुछ इस अंदाज में लापरवाही करने पर आने वाली दुर्घटनाओं के बारे में अगाह किया।

टैफिक पुलिस और एनसीसी का साझा अभियान
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में चल रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत यह आयोजन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को रोक कर उन्हें समझाइश दी गईं। साथ ही हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे चालकों का गुलाब के फूल और चॉकलेट दे कर समानित किया गया।

सड़क दुर्घटना को लेकर एसपी ने जताई चिंता
एसपी ने बताया कि उद्योगविहीन जशपुर जिले में सड़क दुर्घटना में हो रही जनहानि का आंकड़ा चिंतनीय स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2024 में जिले में सड़क दुर्घटना में 343 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस आंकड़े को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है।

अभियान में सड़क इंजिनियरिंग,जागरूकता और कार्रवाई तीनों पर संयुक्त रूप से फोकस किया जा रहा है।
सड़क इंजीनियरिंग के अंतर्गत जिले में ब्लैक स्पॉट की मार्किंग के साथ-साथ सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। लोगों को जागरुक करने के लिए स्कूलों से लेकर सड़क तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ओवर स्पीड,शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS