Explore

Search

December 13, 2024 7:28 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अब नयी सहिबो – काटा मार के रहिबो “ नरदहा ( आरंग) धान खरीदी केंद्र में किसानो के साथ धोखा किया जा रहा है- इंजी योगेश्वर चन्द्राकर

 

कवर्धा/ कुंडा /पंडरिया स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बीजेपी के ऊपर किसानो के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है । छत्तीसगढ़ बीजेपी धान खरीदी में वैसे भी किसानो की धान देरी से ख़रीदने के बाद नए नए नियम ला रही है । छत्तीसगढ़ बीजेपी बड़े बाज़े गाजे के साथ 14 नवंबर 2024 से धान ख़रीदने की शुरुवात किए ।जिस छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने घोषण पत्र के मुताबिक़ किसानो से उनकी उत्पादन की धान को प्रति इकड़ 21 क्विंटल और 3100 प्रति क्विंटल के दर के साथ एक मुश्त किसानो के खाते में राशि अंतरण करने की बात कही थी मैदानी स्थिति में इसके विरुद्ध नज़र आ रही है ।राज्य के किसानो के साथ वादा कर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनायी वो किसान आज अपनी हालत पे रोने को मजबूर और बेबस नज़र आ रही है । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने वक्तव्य में कहा की रायपुर के आरंग विकासखंड के नरदहा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नरदहा में किसानो से धान खरीदी किया जा रहा है । जहाँ धान खरीदी की दर 2300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानो को भुगतान किया जा रहा है राज्य की बीजेपी सरकार लगातार झूट बोलती आ रही है की हम किसानो को एक मुश्त राशि 3100 के दर से दे रहे है। आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा की प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित के KMS2023-24 नरदहा के बुक क्रमांक 4689 एवं पर्ची क्रमांक 937664 दिनाक 21 नवंबर 24 में स्पष्ट रूप से आप देख सकते है की संबंधित किसान भाई से 108 बोरा धान यानी 43.2 क्विंटल धान खरीदी किया जिसक भुगतना राशि 99360 रुपए हुए है । अगर आप 43.2 क्विंटल धान को 2300 से गुणा करेंगे तो राशि 99360 रुपए आयेंगे । अगर इसी धान 43.20 क्विंटल को 3100 रुपए से गुणा करे तो 133920 रुपए होते है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित नरदहा के पर्ची को देखेंगे तो कुल राशि 99360 रुपए मात्र है तो बीजेपी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानो को एकदम क्या समझ रहे है बताना थोड़ा मुश्किल लग रहा है । किसानो के साथ बीजेपी लगातार धोखा कर रही है इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा की किसानो की नाराज़गी जायज़ और वाजिब है किसान अपने हक़ माँग रहे है ना की भीख सरकार को अपने किए वायदे को पूरा करना चाहिए । कांग्रेस पार्टी इसके विरुद्ध में लगातार आवाज़ उठाते आई है और किसानो के पक्ष में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है । छत्तीसगढ़ बीजेपी को इसका जबाव किसानो को देना होगा और माफ़ी माँगनी पड़ेगी की अपने किए वायदे को पूरा नहीं कर पा रही है ।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad