बिलासपुर । तोरवा में जगराता के कार्यक्रम में शामिल हुए मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया व छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह । न वरात्रि के पावन पर्व पर जगराता के इस कार्यक्रम में मां जगत जननी दुर्गा के पूजा अर्चना आरती के बाद छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उनके गीत ने समां बांधा हजारों के तादाद में नगर के गणमान्य नागरिको व माता बहनो ने इस अवसर पर भजन का आनंद उठाया।
अतिथियों ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि व दशहरा का शुभकामनाएं देते हुए कहा की मां दुर्गा का यह उपासना का पर्व है नवरात्रि जिसमें माता बहनों के साथ-साथ हम सभी मां का गीत गाकर नृत्य व पूजा अर्चना कर उनको याद करते हैं ।मां के ही आशीर्वाद से आज संपूर्ण जगत खुशहाल है। मां ही जननी है । मां ही पालनहार है । मां दुर्गा का आशीर्वाद हमारे नगर और प्रदेश के सभी नागरिकों को मिले । उनका आशीर्वाद प्राप्त हो और हमारा नगर व प्रदेश खुशहाल और समृद्ध शाली हो यैसी माता रानी से हम सब प्रार्थना करते हैं । जगराता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर मोहम्मद इकबाल हक पूर्व पार्षद तजमुल हक समाज सेवक नरेंद्र मोटवानी महामंत्री मजदूर संघ अशोक सूर्यवंशी राकेश खरे राजू सूर्यवंशी प्रकाश निर्मलकर मीनू सूर्यवंशी जागेश्वर रजक सतीश खरे बसंत खरे रामेश्वर रजक सनी खरे दिनेश सूर्यवंशी महेंद्र मनहर विनोद निर्मलकर शिव यादव अमर गोसाई सूरज यादव अभी यादव सुमित सूर्यवंशी गोविंद कुमार प्रीतम सूर्यवंशी निक्की प्रजापति सुरेश गुप्ता योगेश रजक दीपक भोई सती सूर्यवंशी यानी सुनील प्रजापति प्रशांत पांडे विक्की नानवानी सहित हजारों के तादाद में माताएं बहने जगराता के गीत का आनंद लिये ।