विलासपुर। रविवार को ग्राम उच्चभट्टी के निवासियों के लिए एक विशेष दिन था, जब विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस आयोजन में समस्त ग्रामीणों और स्वयंसेवकों का जोश देखने लायक था। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का एक मंच बना, बल्कि गाँव की एकजुटता और समाजसेवा की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में 2300 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। 36 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने बहुमूल्य समय और सेवाओं के साथ ग्रामीणों की जाँच की। विशेष रूप से नेत्र चिकित्सा के अंतर्गत 317 लोगों की जाँच की गई, जिनमें से 79 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए, जिनके निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई।
अति विशिष्ट अतिथि मा. सुशांत शुक्ला जी, विधायक बेलतरा, और विशिष्ट अतिथि डॉ. तिलक साहू जी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिलासपुर, ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा,
“यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग को साथ लाने का एक सशक्त प्रयास है। ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस आयोजन ने इसे बखूबी पूरा किया है।”
क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ जन, एवम गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुवे, ग्रामीणों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच नारायण साहू जी ने इस आयोजन को स्वास्थ्य और सेवा के प्रति एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा,
“यह शिविर न केवल गाँव की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि हमें यह सिखाता है कि एक स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज बन सकता है। गाँव के हर व्यक्ति की भागीदारी और सहयोग ने इसे सफल बनाया है।”
कार्यक्रम संयोजक चंद्रकांत साहू जी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा,
“यह शिविर मेरी एक सोच थी जिसे आप सभी के सहयोग से साकार किया गया। हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। आज इस शिविर में मिली सफलता आप सभी के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। यह आपका कार्यक्रम था, आपकी सेवा का प्रतीक। आप सभी स्वयंसेवकों, चिकित्सकों और ग्रामवासियों का मैं हृदय से आभारी हूँ। यह हमारा पहला कदम है, हम आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे ताकि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें।”
कार्यक्रम में मुख्य सहभागी कमल किशोर, राजेंद्र लासकर, बलराम साहू, हरीराम यादव, जितेंद्र साहू, कमल देव, चंदन विश्वकर्मा, पंकज साहू, पंचायत के समस्त मितानिन दीदीयों का भरपूर सहयोग रहा, साथ ही समस्त शिक्षकगण, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मचखंडा (अय्यूब खान उच्च मा शाला मचखंडा) एवम ग्रामवासी भी बड़ी तत्परता से जुड़े रहे। इन सभी की सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन में ग्रामीणों ने अपने उत्साह और सेवाभाव का परिचय दिया। स्वयंसेवकों की निःस्वार्थ सेवा ने इसे एक अद्वितीय कार्यक्रम बना दिया। उनके योगदान ने दिखा दिया कि जब समाज के हर व्यक्ति की भलाई के लिए काम किया जाता है, तो सफलता निश्चित होती है।
चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें मां सती दाई के छाया चित्र को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए, जिन पर लिखा गया, “आपकी सेवा से समाज स्वस्थ और सशक्त बन रहा है।” यह स्मृति चिन्ह उनके समर्पण और निःस्वार्थ सेवा के प्रतीक के रूप में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की। इस तरह के प्रयास न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हैं, बल्कि समाज को एकजुट और जागरूक भी करते हैं।
विश्वाधारम जन कल्याण सेवा समिति और ग्राम पंचायत उच्चभट्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज के हर व्यक्ति की सेवा के लिए कदम उठाए जाते हैं, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समर्पित ग्रामीणों और स्वयंसेवकों का योगदान अविस्मरणीय रहेगा, और यह आयोजन स्वास्थ्य की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में याद रखा जाएगा।