विलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी जारिता लेत फ़्लांग कोरबा से रायपुर जाते समय रतनपुर स्थित महा महामाया के दर्शन करने मंदिर पहुंची मंदिर परिसर पहुंचने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने साथियों के साथ राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया ।राष्ट्रीय सचिव जारिता जी ने मां महामाया के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी चार दिनों से सरगुजा एवं कोरबा लोकसभा के संगठन के दौरे पर थी। कोरबा और सरगुजा के सभी जिलों का दौरा किया जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली दौरा समाप्त कर कोरबा से रायपुर जाते समय रतनपुर में उन्होंने दर्शन किया। मंदिर पहुंचने की जानकारी मिलने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक रतनपुर के आनंद जायसवाल सुभाष अग्रवाल नीरज जायसवाल दामोदर छतरी शीतल जायसवाल पुष्पांत कश्यप अभिषेक चौबे रवि रावत आदि ने स्वागत किया । दर्शन के पश्चात राष्ट्रीय सचिव रायपुर के लिए रवाना हो गई उनके साथ रायपुर के विवेक अग्रवाल पुरी यात्रा में शामिल रहे ।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief