Explore

Search

December 22, 2024 5:05 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी से गलत सम्बन्ध के शक में नौकर ने पेट्रोल पम्प मालिक का अपहरण कर लूट और मारपीट की, अपने 3 साथियों समेत आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने  पेट्रोल पम्प मालिक का  अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की तथा मँहगे मोबाईल को लूट लिया। इस पुरे मामले में आरोपी ने अपने ए साथियों को भी शामिल किया था । पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलते ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 28.जून .24 को दुर्गा यादव पति भोला यादव उम्र 32 वर्ष निवासी जगमल चौक के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली थाने में लिखित आवेदन पेश किया की उसका पति भोला यादव के द्वारा उसके और उसकी सहयोगी जितु अग्रवाल के साथ मारपीट की है। साथ ही जितु अग्रवाल को उसी की गाडी में जबरजस्ती बैठाकर कही ले गया है। दोनों का कही पता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट के आधार पर धारा 365 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से), को दी गई, तो तत्काल कार्यवाही करने व आरोपी को पकडने के निर्देश मिले। इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर जाकर पुछताछ कर साक्ष्य एकत्र किया। जांच पर पाया कि प्रार्थीया का पति भोला यादव जीतू अग्रवाल के पेट्रोल पंप में काम करता था। 26.06.24 के करीब 01 सप्ताह पुर्व प्रार्थीया अपने पति व पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल के साथ वृन्दावन घुमने गये थे। इसी समय भोला यादव को पत्नि दुर्गा यादव व पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल के बीच सम्बंध होने का शक हो गया। इसी दौरान वृन्दावन से वापसी पर रास्ते में कटनी के पास भोला ने जीतू अग्रवाल और दुर्गा यादव से मारपीट करने लगा। जिससे जीतू अग्रवाल ने भोला यादव को कार से उतार दिया। इसके बाद जीतू अग्रवाल और दुर्गा यादव वापस बिलासपुर आ गये। दिनाॅक 26.06.24 को रात्रि में भोला यादव वापस आया और पत्नि दुर्गा यादव के साथ फिर मारपीट करने लगा। तब दुर्गा यादव ने मारपीट की सूचना जीतू को दी। अगले दिन 27.06.24 के सुबह जीतु अग्रवाल ने दुर्गा यादव और उसके बच्चे को चकरभाठा स्थित होटल शिवा इन में ले जाकर रूकवा दिया। इस बात की जानकारी भोला यादव को होने पर भोला यादव जीतु अग्रवाल को अपने घर बुलाया। जितु यादव अपने ड्राइवर के साथ भोला यादव के घर आया तब पूछा कि मेरी पत्नि को कहा ले गए हो। उसी बात पर भोल यादव ने जीतु अग्रवाल के साथ मारपीट की और उसे खीचते हुए बाहर गली तक लाया। घर के बाहर अजीत विश्वास, रोहन उर्फ नान्हू श्रीवास व लल्लू यादव एक साथ मिलकर जीतू अग्रवाल के साथ जमकर मारपीट की और जीतु अग्रवाल के कार के चालक त्रिलोचन के साथ कोनी की तरफ ले गये। लेकिन सेंदरी के पास कार खराब हो जाने से सभी आरोपी जीतु अग्रवाल के 02 मोबाईल (1) एस-23 अल्ट्रा समसंग किमती करीब एक लाख रूपये (2) एक अन्य मोबाईल कीमती रूपये को लूट कर भाग गये। सेन्दरी में जीतू अग्रवाल व कार चालक त्रिलोचन को वहीं छोडकर दिए। आरोपियों को तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया तो अपना जुर्म कबूल कर लिये। मामले में लूट की संपत्ति आरोपी भोला यादव से मोबाईल एस-23 अल्ट्रा समसग किमती करीब एक लाख रूपये बरामद किया गया एवं लुटा गया एक अन्य मोबाईल को तोरवा नाला के पानी में फेंक देना बताया जो नाले में नही मिला। घटना में प्रयुक्त कार को सेंदरी से जप्त किया गया है। आरोपीयो का कृत्य धारा सदर 394 भादवि का पाये जाने से धारा जोडी गई है।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad