Explore

Search

October 17, 2025 1:27 pm

राजेंद्र जायसवाल कोरबा प्रेस क्लब के चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए, सदस्यों के प्रति जताया आभार

कोरबा प्रेस क्लब के वर्ष-2024-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र जायसवाल ने चौथी बार अपनी जीत दर्ज करायी है। इससे पहले वे तीन बार कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए। उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा। प्रेस क्लब के सदस्य उन्हें एक बार सचिव के तौर पर भी महती जिम्मेदारी दे चुके हैं। राजेन्द्र जायसवाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सदस्यों के साथ उनके शुभचिंतकों और मित्र मंडली में भी हर्ष व्याप्त है। उनके प्रेस कार्यालय व निवास पहुंचकर बधाईयों का सिलसिला लगातार चल रहा है। श्री जायसवाल ने प्रेस क्लब के समस्त मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर कोरबा प्रेस क्लब को नई ऊंचाईयां प्रदान करने हर संभव कार्य करेंगे।
अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल के अलावा इस चुनाव में संरक्षक मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेन्द्र श्रीवास, उप सचिव रघुनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष ई.जयन, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम व नीलम पड़वार ने भी जीत हासिल की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS