Explore

Search

December 10, 2025 6:07 pm

वोटर डेटा मैपिंग में गलती, कांग्रेस नेता विजय केशरवानी का नाम बिलासपुर मतदाता सूची से बाहर

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर के पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय केशरवानी का नाम मतदाता सूची में गंभीर त्रुटि के कारण अब तक बिलासपुर ज़िले में दर्ज नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार सम्बंधित विभाग द्वारा लापरवाही बरतते हुए उनका नाम बिलासपुर के बजाय भिलाई क्षेत्र में मैप कर दिया गया, जिससे उनका नाम बिलासपुर की वर्तमान मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है।

बताया गया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में भी विजय केशरवानी का नाम बिलासपुर में ही दर्ज था। इसके बावजूद नवीन मतदाता सूची तैयार करते समय उनका नाम भिलाई में चढ़ा दिया गया, जिसे लेकर कांग्रेसजनों ने नाराज़गी व्यक्त की है।

विजय केशरवानी पूर्व में पार्षद, मेयर इन काउंसिल के सदस्य रहे हैं तथा अविभाजित बिलासपुर ज़िले में युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका स्थायी निवास बिलासपुर में ही है।

इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग से तत्काल सुधार कर विजय केशरवानी का नाम बिलासपुर मतदाता सूची में पुनः दर्ज करने की मांग की है। वहीं संबंधित अधिकारियों से त्रुटि के कारणों की जांच की अपेक्षा भी जताई गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS