बिलासपुर। मंगला के गीतांजली पार्क में रहने वाले सेल्समैन के सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर दिया। इस दौरान सेल्समैन रिश्तेदार के दशगात्र में गया था। लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सेल्समैन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मंगला के गीतांजली पार्क में रहने वाले अनिल कुमार निर्मलकर(32) निजी संस्थान में सेल्समैन हैं। वे तीन दिसंबर की सुबह मकान में ताला लगाकर रिश्तेदार के दशगात्र में शामिल होने के लिए महासमुंद गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शुक्रवार की शाम घर आए। तब उनके दरवाजे का ताला टूटा था। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने का झुमका, सोने की अंगुठी, चांदी की पायल, चांदी का चेन, चांदी का बाजूबंद, कमरबंद और 15 हजार रुपये पार कर दिया था। सेल्समैन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





