बिलासपुर। सरकंडा के राजकिशोर नगर क्षेत्र में गुरुवार की रात हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार को चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस चौक निवासी शैलेंद्र बाजपेयी कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वे गुरुवार की रात राजकिशोर नगर में दुर्गा दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान कैलाश धाम दुर्गा पंडाल के पास दयालबंद निवासी हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनीकर वहां पहुंच गया। आरोप है कि पनीकर ने ठेकेदार पर नेतागिरी करने का आरोप लगाया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने चाकू दिखाकर शैलेंद्र से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। ठेकेदार ने रुपये देने से मना किया, तो हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी दी। हमले की सूचना पर आसपास मौजूद लोग वहां आए, जिससे पनीकर डर कर वहां से भाग गया। ठेकेदार शैलेंद्र बाजपेयी तुरंत सरकंडा थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के खिलाफ धारा 506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ऋषभ पनीकर के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ अपहरण और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों की शिकायतें पहले भी दर्ज हैं। अपराधिक घटनाओं के चलते कलेक्टर ने पनीकर को एक साल के लिए जिलाबदर किया था, लेकिन वह शहर में आकर लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम देता रहा। इसके अलावा उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज है।
प्रधान संपादक





